पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नानोसती चौक पर गुरुवार की रात्रि करीब 10:00 बजे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,तेजस्वी यादव,मुकेश सहनी पहुंचे,फूल माला लिए घंटो इंतजार में कार्यकर्ता खड़े थे,मोतिहारी के सभा के बाद सीधे चंपारण के सीमा से प्रवेश किया,आपको बता दे कि उनके सुरक्षा के लिए चपे-चपे पर पुलिस तैनात है।