सरमेरा थाना की पुलिस ने चुहरचक गांव में 31 अगस्त को शिशुपाल उर्फ कारु के हत्या के मामले में एक आरोपी को घोषी थाना क्षेत्र के कुम्भरा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कुम्भरा गांव निवासी बाला यादव का पुत्र परसुराम कुमार है। बताते चले की 31 अगस्त की शिशुपाल कुमार उर्फ कारु कुमार की गोलियों से भून कर हत्या कर दिया था। गुरुवार की शाम 5:30 बजे सदर डीएसपी