महेश्वर - कृषि विभाग के कार्यक्रम में विधायक राजकुमार मेव ने अधिकारियों को दो टूक कहा देखो जो पूर्व की सरकार के समय कार्य चलते थे की केवल अपने अपने को दो यह कार्य हमारे यहां नही चलना चाहिए। जिस अधिकारी ने यह व्यवस्था लागू करी उसकी उल्टी गिनती आज से ही शुरू होने वाली है । फिर आपको बचाने के लिए कोई काका और ना कोई बाबा आड़े आएगा।