मंगलवार दोपहर 2:00 पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौवापुर में छुट्टी के समय साइकिल निकालने को लेकर छात्र को अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटा गया, छात्रों ने अध्यापक पर क्लास में भद्दी गाली देने का भी आरोप लगाया है। छात्रों ने इसकी शिकायत ब्लॉक एपीओ से किया है एवं बताया कि मेरी साइकिल को उठाकर पटक दिया गया है वह भी टूट गई है छात्रों ने कहा की है अक्सर गाली देते हैं।