सोलन के दुर्गा क्लब में माहौल तब चिंता पूर्ण हो गया जब वहां पर अचानक से एक सांप घुस आया सांप को देखते ही वहां पर लोगों ने भागा दौड़ी शुरू कर दी और लोगों ने भाग कर सांप से अपनी जान बचाई गनीमत यहां रही कि उस वक्त वहां पर समाजसेवी देवेंद्र सूद मौजूद थे जिन्होंने इस सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया घटना वीरवार दोपहर 3:00 बजे की है देवेंद्र सूद ने बताया कि