बखिरा थाना क्षेत्र के सूरजाजोत चौराहे पर सोमवार की दोपहर 1:00 दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज जारी। घायल का नाम निशांत पांडे पुत्र बिसंभर पांडे निवासी बड़गों बौरब्यास है दूसरे घायल का नाम सिराजुद्दीन पुत्र वाजिद अली निवासी हटवा पकड़िया थाना बखिरा है।