धोवा, महतमाइन, भूतही नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने के कारण कई जमींदारी बांध और तटबंध टूट गए हैं। दर्जन पंचायत के सैकड़ो गांव के बगैर जलमग्न हो गया है। दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। फसल तो बर्बाद हुआ ही है पशु चारा के लिए भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई गांव के लिंक पथ टूट गया है। फतुहा अंचलाधिकारी नाव उपलब्ध कराया है।