मौसम विभाग द्वारा बारिश के अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन ही अलर्ट नजर आ रहा है। जिले में अत्यधिक बारिश को लेकर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। कलेक्टर ने कल 30 अगस्त को जिलेभर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में प्री प्राईमरी से 12 वी तक और आंगनबाड़ी केंद्रों पर छुट्टी की है। वहीं जिला कलेक्टर ने समस्त स्टाफ को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।