स्योहारा के एक मोहल्ले में बंद पड़े जूस कार्नर में एक युवक को युवती ले जाते हुए कुछ लोगों ने देख लिया।इसके बाद भीड़ जमा हो गई।जूस कॉर्नर में अंदर जाकर देखा तो युवक व युवती आपत्तिजनक स्थिति मिले। युवक के एक दो थप्पड़ भी जड़ दिया गया और दोनों को हिदायत देने के बाद छोड़ा। सोमवार की सांय 4 बजे आसपास के लोगों ने बताया की दोनों को समझाकर छोड़ दिया गया।