सिर्वी समाज की आराध्य देवी श्री आई माताजी का प्रकटोत्सव ग्राम कापसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः बेला में माताजी का विशेष पूजन के। साथ कोटवाल परिवार द्वारा गादी पाट पूजन किया गया।शाम को सिर्वी समाज सकल पंचों के मार्गदर्शन में आई माता की श्रृंगारित झांकी का चल समारोह ढोल धमाकों के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकला