छीतौली के बरडा गांव में खेल-खेल में चली गोली,सिंगर कान्हा गुजरी के बेटे देवांशु की दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी के अनुसार मासूम अपने घर में बंदूक से खेल रहा था अचानक बंदूक का ट्रिंगर दब गया और सीधी गोली बच्चे की कनपटी में लग गई जिसकी उसकी दर्दनाक मौत हो गई।