23 अगस्त की शाम बेंगलुरु में काम करने के दौरान करंट लगने से जमुई के एक मजदूर की मौत हो गई। उसके बाद 25 अगस्त सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे मजदूर का शव जमुई पहुंचा, यहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का रो,- रो कर बुरा हाल होने लगा। शव को देखने पहुंचे मोहल्ले वासियों की भी आंखें नम हो गई।