आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की ओर से विकासखंड नैनीडांडा ब्लॉक सभागार में आयोजित दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण जनजागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण में ग्रामीणों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, होमगार्ड, पीआरडी स्वयंसेवकों समेत अन्य प्रतिभागियों को आपदा से संबंधित जानकारी दी गई।