करहल विद्युत विभाग केएसडीओ सुखबीर सिंह का सरकारी गाड़ी में बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं SDO सुखबीर सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच कर SDO के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। वही SDO के द्वारा अधिकारियों और देवी देवताओं को गाली भी दी जा रही है।