गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर तीनमुहानी के पास छापेमारी कर एक टेम्पो, एक बाइक एक कार में लदा हुआ शराब के साथ 6 धंधेबाज को गिरफ्तार कर शनिवार की दोपहर 2 बजे सिवान जेल भेज दिया है।इस सबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान पचनेरुआ गांव निवासी भगरत्न चौहान, भोटिया गांव निवासी संतोष यादव, विधिपुर गांव निवासी सोमर रविदास, चिनौलीं गांव