भर्राही थाना की पुलिस पदाधिकारी जिले के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर फरार वारंटी शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे थे गुप्त सूचना पर 24 अगस्त के 3:00 बजे रात में बुधम को वार्ड नंबर 10 में छापामारी कर सरोज ऋषि देव को गिरफ्तार किया सरोज ऋषि देव फरार वारंटी शराब करबारी है जीने की रफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी और कार्रवाई कर रहे थे।