धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में अक्षरधाम की तर्ज पर दुर्गा पंडाल बनाया गया है और 35 फीट की दुर्गा प्रतिमा विराजित की गई है। साथ ही, मेला भी आयोजित किया जा रहा है। यहां दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ रोज जुट रही है। दुर्गा प्रतिमा के साथ माता लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमा भी विराजित की गई है।