हजरत परवाना ने आज बताया कि अब हवा में ज्यादा बदबू नहीं आ रही है। लेकिन पास में एक खेत में गंदा पानी भरा हुआ है। इससे बदबू आ रही है। आसपास के खेतों में फसल खराब हो रही है। बूचड़खानों को बंद करने को लेकर हमने बैनर छपवा लिए हैं मेवात के हर गांव में जाएंगे और हर व्यक्ति को जागरूक करेंगे।