सिरोही एसपी ने गुरुवार शाम 5 बजे उथमन गांवे 10 जून को हुई ठेकेदार अनोप सिंह पुत्र विक्रम सिंह के यहां से मशीन उपकरण चोरी करने की वारदात सामने आई थी जिस पर थानाधिकारी फ़गलूराम मय टीम ने चोरी के आरोपी विकास पुत्र रामलाल, प्रकाश पुत्र बाबूलाल व गोपाल पुत्र चतराराम मीणा निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है।