अयोध्या। रामनगरी में पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाना चाहिए, बोतलों में बिक्री भी प्रतिबंधित है। बावजूद इसके नगर के सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप सहित कई स्थानों पर न तो हेलमेट की अनिवार्यता देखी जा रही है और न ही बोतलों में पेट्रोल देने पर रोक।