आगरा की थाना हरी पर्वत पुलिस टीम में कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, थाना हरी पर्वत पर पीड़िता के द्वारा सूचना दी गई थी कि वह पालीवाल पार्क घूमने गई थी उसने स्कूटी बाहर खड़ी करी थी, जब वापस आकर देखा तो उसकी वहां नहीं थी, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को आरटीओ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया, इसके कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद हुई है।