गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को एक महिला गांव की युवतियों और महिलाओं को सैनिटरी पैड का व्यवसाय शुरू कराने का झांसा देकर उनसे पैसे वसूल रही थी। ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला अपने साथ एक बैग लेकर गांव पहुंची और महिलाओं को समझाने लगी।