पुवायां पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को 512 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। बंडा रोड पर अंग्रेजी ठेके के सामने भांग की दुकान पर एक व्यक्ति गांजे की पुड़िया बेच रहा है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।