नगर क्षेत्र में पुलिस ने बारावफात को लेकर फोर्स के साथ भ्रमण किया। गुड़हट्टी चौराहे पर पुलिस ने लोगों से वार्ता की। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कटरा प्रभारी निरीक्षक व शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे। पुलिस ने कहा कि व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।