शुक्रवार दोपहर लगभग 3.30 बजे केंद्रीय मंत्री, क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई सराय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित किए जाने के साथ ही हालात की जानकारी भी ली। केंद्रीय मंत्री लगभग दो घंटे तक नई सराय क्षेत्र में रहे और बाढ़ प्रभावित अखाईघाट, शाजापुर और अमरोद सिंगराना गांव पहुंचे।