पंचकूला पुलिस सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में पिंजौर व मढ़ावाला क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरती गई।