रामनगर मे विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय शंकरपुर मे मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत 31पात्र परिवारो को सहायता राशि के चेक बाटे है। विधायक ने दिन सोमवार को 4 बजे बताया विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपचारार्थ व सहायता राशि के चेक पार्टी पदाधिकारियों कि उपस्थिती मे वितरित किये गये है।