मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के एनाटॉमी विभाग के चिकित्सकों के द्वारा गोधुलि वृद्धाश्रम में देह दान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अमित मेहता एवं डॉ.अमोल द्रुग्कर द्वारा देह दान पर महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई।लोगों को बताया कि किस प्रकार मृत्यु के बाद देहदान करके समाज के लिए योगदान दिया जा सकता है I