ढोढर मंगलवार दिनांक 26 अगस्त पुलिस चौकी ढोढर में मंदसौर के सीतामऊ फाटक क्षेत्र निवासी कौशल्या बाई माली उम्र 60 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि मैं और मेरे पति रामचंद्र माली बाइक से जावरा बेटी के यहां जा रहे थे शाम को 5:30 बजे फोरलेन ढोढर कलालिया फंटा के बीच साधु के वेश में कार से आए बदमाशों ने हमें सम्मोहित कर सोने की ज्वेलरी ठगी कर ले भागे। तलाश जारी की।