कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसका असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ता है। आज बुधवार को एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर ने हवाई यात्रियों को फिर एडवाइजरी जारी करके अलर्ट रहने के लिए कहा है। अपनी उड़ान को लेने से पहले उसकी जानकारी संबंधित एयरलाइन से सुनिश्चित कर लें उसके बाद एयरपोर्ट पहुंचे।