ढाणी लक्ष्मण की बेटी लेडी टीचर मनीषा की मौत होने की घटना को एक महीना पूरा हो चुका है। मनीषा 11 अगस्त को घर से प्ले स्कूल में गई थी लेकिन शाम को वापस नहीं आई वहीं 13 अगस्त को मनीषा का शाहू गांव सिंहनी के खेतों में पड़ा हुआ मिला लेकिन एक महीना 20 जाने के बाद भी मनीषा की मौत लोगों के लिए पहेली बनी हुई है।