मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना में शनिवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में हर्ष राज ने योगदान किया। योगदान देकर उन्होंने पद भार भी ग्रहण कर स्थानीय लोगो से मुलाक़ात किया। इस दौरान स्थानीय लोगो ने मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दोपता से स्वागत भी नए थानाध्यक्ष को किया।