गोसपुर भूपाल गड़ी के मृतक 35 वर्षीय युवक बंटी की पत्नी के मुताविक बंटी को खुजली हुई थी। और जब बंटी को खुजली की दवाई दी गई थी। तो उनकी हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया था। जहां रास्ते में बंटी की मौत हो गई। वहीं बंटी के परिवार वालों ने पत्नी पर ही जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पीएम को भेजा है। जानकारी रविवार दोपहर 3 बजे मिली।