कुलपहाड़ में श्री श्री 1008 किशोर जी महाराज जलविहार महोत्सव की उपलक्ष में शशि राजकमल रायबरेली तथा क्रांति माला कानपुर के बीच जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने मां सरस्वती का माल्यार्पण पूजन अर्चन के साथ किया इस मौके पर नगर के समाजसेवी डॉ चंद्र नारायण द्विवेदी का नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने माल्यार्पण किया।