शहर के प्रमुख व व्यस्ततम क्षेत्र हनुमान चौक में शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे देखा गया कि थोड़ी सी बारिश से ही ने ही चौक पर पानी भर गया। जलभराव के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं व्यापारियों के दुकानों के सामने गंदा पानी जमा हो जाने से ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।