नगर निगम हेरिटेज के शहर चलो अभियान 2025 अभियान से पूर्व प्री कैंप का आगाज हुआ.निगम हेरिटेज की ओर से किशनपोल जोन और हवामहल जोन क्षेत्र में प्री कैंप लगाए गए.किशनपोल जोन के वार्ड 62,66 के निवासियों के लिए मंडी खटीकन स्थित सामुदायिक केंद्र में लगाया गया.प्री कैंप जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने प्री कैंप की मॉनिटरिंग की.