दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने NH 105 पिंजौर बद्दी नालागढ़ की दयनीय स्थिति को लेकर डीसी सोलन को बद्दी में एंट्री टैक्स को बंद करने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया की NH जब तक ठीक नहीं होता तब तक इसे बंद रखें। उन्होंने कहा कि बारिश में NH पर जलभराव हो जाता है। सड़क में गड्ढे है ऐसे मेंहालत बहुत खराब है।