गढ़वार ब्लॉक के कोटवा गांव में पिछले लगभग दस वर्षों से खराब पड़ी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य रविवार सुबह करीब 10 बजे से शुरू हो गया है। इस कदम से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है, क्योंकि जर्जर सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। यह सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी थी कि दुपहिया और तिपहिया वाहन अक्सर पलट जाते थे, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी।