राजौंद अनाज मंडी सरसों की खरीद रविवार को भी सुचारू रही। राजौंद अनाज मंडी में 151 क्विंटल ने सरसों की फसल वेयर हाउस ने खरीद की। जबकि गेहूं की अभी तक कोई ढेरी मंडी में नहीं आई है। हैफेड द्वारा सरसों की खरीद 443 क्विंटल खरीद की। मार्केट कमेटी के सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार को भी गेहूं की फसल नहीं आई। उन्होंने बताया की सरसों खरीद निरंतर जारी है।