अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आठ मरला चौकी पुलिस ने एक ही कॉलोनी से एक साथ लापता हुए तीन बच्चों को महज 18 घंटे के दौरान सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों को सकुशल पाकर घरों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने इसके लिए पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने तीनों बच्चों को हरिद्वार में हर पौड़ी से बरामद किया।