मटेरा थाना क्षेत्र के सिसईनपुरवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से तीन लोग झुलस गए। झुलसने वालों में प्रीति, उनकी भतीजी सजीला और देवर ओंकार शामिल हैं।हादसे के दौरान प्रीति को करंट लग गया, जिसे बचाने के लिए उनकी भतीजी सजीला और देवर ओंकार दौड़े, जिससे तीनों झुलस गए। वही दो का इलाज बहराइच अस्पताल में जारी है।