बेरमो प्रखंड अंतर्गत जवाहर नगर निवासी सह CCL कर्मी गणेश बीपी के आश्रित को आज शुक्रवार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र और ₹1,25,000 रुपये का मुआवजा मिला है।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि गणेश बीपी सीसीएल ढ़ोरी के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना मे इपी फिटर कार्यरत था। गणेश बीपी के निधन के बाद मृतक के पुत्र सूरज कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र अमलो प्रबंधन ने दिया।