बगीचा के राैनी घाटी में रविवार की शांम लगभग 4 बजे बिच सड़क पर भूस्खलन हाे गया,सड़क पर कई जगहाें पर दरारें आ गई जिससे सड़क पुरी तरह से बाधित हाे गया और आवागमन बंद हाे गया,बगीचा में बिते चार दिनाें से भारी बारिश हाे रही है जिससे चलते सड़क पर पानी भरने से भूस्खलन हुआ है,सड़क पर दरारें आने से आवागमन पुरी तरह से बाधित हाे गया है।