शहर के तल्लीताल स्थित कोयला टाल भूमि पर मैकेनाइज्ड पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। नगर पालिका ने भूमि में कब्जा जमाए 20 परिवारों को भवनों को खाली कराने के नोटिस जारी किये है। सभी कब्जेदारों को दुर्गापुर पालिका आवासों में तीन माह के लिए विस्थापित किये जाने के लिए आवेदन भी मांगे गए है गुरुवार करीब 3 बजे प्रसाशन की टीम मौके पर पहंची।