बैरिया गाँव मे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे शराब को जप्त किया है..मौके से एक तस्कर को ग्रिफ्तार किया है..एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मदन राय के दरवाजे पर शराब लोड पिकअप खड़ी है..मौके पर पहुची पुलिस ने पिकअप की तलासी ली जहां भारी मात्रा में शराब जप्त की.मौके से मदन राय को गिरफ्तार किया है..