तरहसी प्रखंड की टरिया पंचायत के सरईडीह गांव में द्वीप ज्योति स्वयं सहायता समूह की पीडीएस डीलर चिंतामणि देवी की कार्यशैली से कार्डधारी परेशान हैं। गुरूवार दोपहर 3 बजे बड़ी संख्या में कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डीलर चिंतामणि देवी गांव से 3 किलोमीटर दूर खाद्यान्न के लिए बुलाती है। हमेशा मनमानी करती है।