कटनी के माधवनगर थानांतर्गत झिंझरी स्थित शारदा रिफेक्ट्रीज में छत की छप्पर का काम करने के दौरान ऊँचाई से गिरने पर मौत हो गई थी।पुलिस ने मामले की जांच कर मैनेजर पर मामला दर्ज किया है।पुलिस ने सोमवार रात 8 बजे बताया कि झिंझरी स्थित शारदा रिफेक्ट्रीज में काम करने के दौरान सुरक्षा उपकार नही होने के कारण छत का काम कर रहे अमन बर्मन की ऊचांई से गिरने के कारण मौत हो