भारतीय स्टेट बैंक, कटिहार क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं के द्वारा दिघरी ग्राम में स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम एसएचजी मेघा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना मंडल (बिहार एवं झारखंड) के मुख्य महा – प्रबंधक अनुराग जोशी एवं उत्तर बिहार के महा–प्रबंधक आर. नटराजन थे।