जिला चम्बा के सिमनी,बरंगाल,भलेई,ग्वालू, गोली, ओसल,रुलियानी, गुनियला क्षेत्रों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक DS ठाकुर ने बुधवार शाम करीबन 7 बजे के आसपास जारी ब्यान में जिला चम्बा के विभिन्न क्षेत्रों सहित डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में बादल फटने से हुए नुकसान हुआ है।और सरकार से उन्होंने अवरुद्ध सड़को की बहाली की मांग की है।