मंगलवार चार बजे मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड देवाल के बमोटिया गांव में वोट मांगने के लिए तीन किमी पैदल चलकर हाट कल्याणी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी उर्मिला बिष्ट पहुंची तो वोटरों ने उनके आगे विद्यालय की स्थिति बंया की। प्रत्याशी सहित समर्थकों ने भी जब विद्यालय की स्थिति देखी तो वे वोट मांगना छोडो पहले नौनिहालों के जीवन पर मंडरा रहा खतरा